मधुपुर. प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ अजय कुमार दास की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रखंड स्तरीय सहायता अधिकार अभियान को सफल बनाना था. यह अभियान 15 सितंबर से 15 अक्तूबर तक चलाया जा रहा. जिसके अंतर्गत विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभुकों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जायेगा. बैठक में बीडीओ ने सभी बैंकों के अधिकारियों और कर्मियों को कहा कि सरकार की योजनाओं का सही और समय पर लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि लाभुकों को बैंक से संबंधित कार्यों में किसी प्रकार की परेशानी न हो. बैंक कर्मी लाभुकों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दें और समय पर समाधान करें ताकि किसी भी स्तर पर लोगों को असुविधा न उठानी पड़े. कहा कि यह अभियान गरीब, असहाय और समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. इसलिए बैंकों की भूमिका इसमें अहम है. बैंकिंग सेवाओं के सहयोग से ही योजनाओं का लाभ सीधे खातों में पहुंच सकेगा. उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों से सरकार के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील किया. मौके पर एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एचडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) सहित अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधक और अधिकारी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : बीडीओ ने बैंक कर्मियों के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

