सारवां. प्रखंड सभागार में बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में 21 नवंबर से आयोजित होने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बुधवार को प्रखंड सभागार में बैठक की गयी, जिसमें प्रखंड, अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, पेयजल स्वच्छता के साथ अन्य विभागों के पदाधिकारी और पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक शामिल हुए. बीडीओ ने पंचायत में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कहा कि सभी विभाग अपना काउंटर लगाकर शिविर में ग्रामीणों से आवेदन लेकर उनकी समस्या का त्वरित निष्पादन पंचायत में ही करें. कार्यक्रम के संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं चलेगी. इस अवसर पर सीओ राजेश कुमार साहा, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील टोप्पो, बीइइओ अमिताभ झा. कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर बीके सिन्हा, कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, बीपीओ अनूप कुमार, मुखिया उपेंद्र राय, सुलेखा देवी, मुबारक अंसारी, विमल यादव, खुशबू कुमारी, स्नेहलता कुमारी, अनीता कुमारी, सुनीता कुमारी हरेश वर्मा के साथ अन्य उपस्थित थे. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवनों में विशेष शिविर का आयोजन 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा . बीडीओ ने बताया कि 21 नवंबर को बेजुकुरा, 22 को नारंगी, 24 को रक्ति, 26 को सारवां, 28 को कुशमाहा, 29 को भंडारो , एक दिसंबर को पहारिया, तीन को दोंदिया, छह को जियाखाड़ा , 10 को लखोरिया,11 को डकाय, 13 को वनवरिया, 15 को बंदाजोरी पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का आयोजन किया जायेगा. संबंधित पंचायत के ग्रामीण अपनी समस्याओं के निदान के लिए अपना आवेदन दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

