सारवां. प्रखंड मुख्यालय कक्ष में रात्रि रक्त पट संग्रह को लेकर बीडीओ रजनीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बीएलटीएफ की बैठक हुई. बैठक में छह नवंबर से 12 नवंबर तक चलने वाले अभियान को सफल बनाने के लिए मुखिया, शिक्षक और आंगनबाड़ी सेविका के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के साथ रणनीति बनायी गयी. बताया कि सोनारायठाढ़ी अंतर्गत सिरसा ज्ञानडीह के तिनघरा और सारवां के गोंडलवारी गांव में 20 से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों का रक्त पट संग्रह किया जायेगा. जांच के बाद ही फाइलेरिया एमएफ रेट का पता चल सकेगा. रक्त पट संग्रह में सभी संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ सेविका और समाजसेवी को सहयोग करने को कहा, जिससे हाथी पांव जैसे भयावह बीमारी से लोगों को बचाया जा सके. मौके पर बीएओ विजय कुमार देव, बीडीएम प्रशांत कुमार, मलेरिया निरीक्षक मनोज कुमार पांडे, पिरामल के सागर साह, बाम आलोक कुमार, पर्यंवेक्षिका स्नेहलता कुमारी, अनीता कुमारी, सुनीता कुमारी, निरवानी खालको व अन्य प्रखंड टास्क फोर्स के सदस्य थे. हाइलाइर्ट्स : बीएलटीएफ की बैठक में रक्तपट संग्रह अभियान को सफल बनाने का निर्णय सारवां ब्लॉक में बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को दिये निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

