मधुपुर. स्थानीय महाविद्यालय मधुपुर में सोमवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर बीडीओ अजय कुमार दास, सीओ यामुन रविदास व कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ रत्नाकर भारती ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया. मौके पर सीओ रविदास ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो इसे पिएगा वही दहाड़ेगा. बीडीओ ने कहा कि किसी भी देश या समाज का विकास तभी संभव है जब वहां के लोग शिक्षित हो. प्रभारी प्राचार्य डॉ भारती ने कहा कि बाबा साहेब के अथक परिश्रम और कठिन संघर्ष के फलस्वरूप हमें आज एक समावेशी संविधान मिला है, जिसे आत्मसात करना हम सबकी जिम्मेदारी है. कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र झा ने किया. मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे. ————————– मधुपुर कॉलेज में धूमधाम से सेलिब्रेट की आंबेडकर जयंती
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है