वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जिला क्रिकेट लीग 2025-26 की शुरुआत शुक्रवार को जसीडीह स्थित चटर्जी क्रिकेट ग्राउंड में संघ के सचिव विजय झा ने की. लीग के उद्घाटन दिवस के अवसर पर बी-डिवीजन के दो मुकाबले खेले गये. पहले मैच में त्रिशूल क्रिकेट क्लब व डीसीए ग्रीन आमने-सामने थे. त्रिशूल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए, जिसमें मोहम्मद अफान ने सर्वाधिक 22 रन जोड़े. डीसीए ग्रीन के लिए मयंक तिवारी ने 3 विकेट और आयुष कुमार ने 2 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए ग्रीन ने 13.4 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत के जलिए जरूरी 65 रन बना कर जीत हासिल की. गेंदबाजी में मोहम्मद अफान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 रन देकर सभी 5 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. वहीं, दूसरे मुकाबले में एमसीए बाउंसर ने डीसीए टू को 93 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया व लीग में धमाकेदारी कदम रखे. एमसीए बाउंसर ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 198 रन बनाये. टीम के कुमार सोभित ने 32 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से तूफानी 73 रन बनाए, जबकि ओवैस रज़ा, अब्दुल मलिक और मुबासीर ने क्रमशः 38, 20 और 16 रनों का योगदान दिया. जवाब में डीसीए टू की टीम 18.2 ओवर में 105 रन ही बना सकी. विशाल ने अंत में 32 रन और मिथुन ने 25 रन बनाये. गेंदबाजी में सब्बार ने 3 विकेट, किशन राउत ने 2 और हर्ष, शोभित, पियूष, मुबासीर ने एक-एक विकेट झटके. दोनों मैचों के अंपायर राजेश कुमार और अभिषेक कुमार अपनी भूमिका निभा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

