20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विवाह रोकथाम के प्रति किशोरियों को किया जागरूक

बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

मधुपुर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चेतना विकास देवघर व किसलय परियोजना के तहत मधुपुर प्रखंड स्थित अंची देवी बालिका सर्राफ प्लस टू विद्यालय, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय सिंघो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नारायणपुर, उच्च विद्यालय साप्तर, मध्य विद्यालय संथाली सिमरा, मध्य विद्यालय कुर्मीडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथलजोर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिंडरा व मध्य विद्यालय जमुनियांटांड़ में किशोरी समूह के सदस्यों द्वारा पॉपेट शो के माध्यम से बाल विवाह, बाल तस्करी, यौन प्रजनन स्वास्थ्य एवं लिंग समानता विषय को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम के उद्देश्य को बतलाते हुए परियोजना प्रबंधक शांपी मंडल में बताया कि इस जागरुकता कार्यक्रम से विद्यालय में पढ़ रहे किशोर-किशोरियों इन मुद्दों को लेकर एक समझ विकसित होगी, जिससे वह अपने गांव एवं समुदाय को ऐसे मुद्दों के प्रति सजग रहने को लेकर संदेश देने का कार्य कर सकेंगी ताकि भविष्य में होने वाले इस तरह के घटनाओं में कमी हो सके. शिक्षक ने संस्था की ओर से किये जा रहे ऐसे कार्यक्रम को एक सराहनीय कार्य बतलाते हुए बोले कि स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से कई गांवों के बच्चों में इस तरह का संदेश जाएगा. मौके पर विपुल गुप्ता, सोनी, मगदलीनी, शहनाज, कांति, साक्षी, किरण, सीमा, रहमत एवं सारिका आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel