19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्रिज, कूलर और टूटे हुए बर्तनों में न जमा होने दें पानी : एमटीएस

विश्व मच्छर दिवस के उपलक्ष्य पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका प्लस टू विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर अनुमंडलीय अस्पताल के वीबीडी टीम ने विश्व मच्छर दिवस के उपलक्ष्य में छात्राओं के बीच जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान वेक्टर जनित रोग अर्थात मच्छर से होने वाले बीमारी मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, कालाजार, जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. साथ ही इससे बचाव व उपचार की भी जानकारी छात्राओं को दी गयी. वहीं, रैली के मध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. बताया गया कि अपने घर तथा आसपास गंदगी व जलजमाव नहीं होने देना है. सप्ताह में एक दिन ड्राई-डे के रूप में मनाते हुए कूलर, फ्रिज, फूलदानी आदि में जमा पानी को साफ करना है. क्योंकि जमा पानी में मच्छर अंडा देती है और इससे मच्छर का रूप लेती है. गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. शाम के समय खिड़की दरवाजा बंद कर देना चाहिए. इस दौरान मच्छर भगाने वाली धूपबत्ती का प्रयोग करना चाहिए. नीम का पत्ता आदि जलाकर धुआं करने से मच्छर घर से बाहर जाते हैं. इन बीमारियों का लक्षण होने पर शीघ्र अपने गांव की सहिया दीदी से संपर्क करे या अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सक से परामर्श लेकर जांच कराना चाहिए. ताकि बीमारी पाये जाने पर शीघ्र उपचार किया जा सके. इन बीमारियों का जांच व उपचार सभी सरकारी अस्पताल में निः शुल्क उपलब्ध है. क्षेत्र में इन बीमारियों से बचाव के लिए नियमित रूप से सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मी द्वारा जन जागरुकता कार्यक्रम किया जाता है. सभी सहिया के पास मलेरिया जांच किट आरडीके उपलब्ध रहता है. मौके पर डॉ रंजीत कुमार श्रीवास्तव, एमटीएस तपन कुमार, एमपीडब्ल्यू अजय कुमार दास, बिनोद कुमार दास, संजीव कुमार, तनवीर कुमार, विद्यालय की वार्डन अर्पना राणा, स्नेहा कुमारी, मीरा टोप्पो, अंजना कुमारी, सुनिधि कुमारी, दिनेश कुमार दास आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : विश्व मच्छर दिवस के उपलक्ष्य पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

शाम के समय खिड़की दरवाजा रखें बंद

सप्ताह में एक दिन को ड्राई-डे के रूप में मनाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel