21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर साइबर जागरुकता कार्यक्रम में बोले वक्ता : डिजिटल दुनिया में साइबर सुरक्षा है आपकी लाइफ जैकेट

सोमवार को प्रभात खबर साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

संवाददाता, देवघर : इंटरनेट की चकाचौंध भरी दुनिया जितनी सुविधाजनक है, उतनी ही खतरों से भरी भी. एक छोटी सी चूक आपको बड़ी साइबर ठगी का शिकार बना सकती है. ऐसे में जरूरी है जागरुकता और सतर्कता की मजबूत ढाल. इसी उद्देश्य से सोमवार को प्रभात खबर साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन आर मित्रा प्लस टू स्कूल में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रेड रोज प्लस टू स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल रामसेवक सिंह गुंजन, वक्ता आर मित्रा मित्रा प्लस टू स्कूल के प्रभारी प्राचार्य बिमलेश कुमार पंकज व शिक्षक श्रीकांत जायसवाल थे. जागरुकता कार्यक्रम में सीनियर व सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थी मौजूद थे. एक्सपर्ट ने कहा कि इंटरनेट की दुनिया किसी महासागर से कम नहीं है. आपकी एक गलती आपको बर्बाद कर सकती है, इसलिए साइबर सिक्योरिटी आज बेहद जरूरी हो गया है. आपकी सजगता व जागरुकता से ही साइबर अपराध के बढ़ते ग्राफ पर अंकुश लग सकता है, इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप सजग रहें. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर की ओर से छात्रों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे परिवार व समाज के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक कर सकें. आज साइबर अपराध का केंद्र संताल परगना बन गया है, जहां हर रोज विभिन्न राज्यों की पुलिस आती रहती है. वक्ताओं ने कहा कि साइबर ठग अनचाहा संदेश, लिंक भेज कर हमें गुमराह करते हैं. अंजान नंबर से कॉल कर हमें प्रलोभन देने के साथ बैंकर्स बन कर मेरा पिन, पासवर्ड आदि मांगते हैं. सोशल साइट पर प्रलोभन देकर हमें ठगने का प्रयास करते हैं. हमें किसी भी सूरत में साइबर ठग के झांसे में नहीं पड़ना चाहिए. अगर गलती हो जाये, तो इसकी जानकारी तत्काल घर के बड़े लोगों को दें. आवश्यकता पड़ने पर इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कर सकते हैं. हमें किसी भी सूरत में अपना पर्सनल डिटेल्स सहित अन्य गोपनीय जानकारी अंजान लोगों के साथ साझा नहीं करना चाहिए. इंटरनेट की दुनिया में साइबर ठग ना सिर्फ पैसों की ठगी करते हैं. बल्कि पर्सनल जानकारी लेकर हमें सोशल साइट के माध्यम से प्रतिष्ठा पर भी चोट करते हैं.

मंचासीन अतिथियों ने कहा

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी लोभ में नहीं पड़े : रामसेवक सिंह

मुख्य वक्ता रामसेवक सिंह गुंजन ने कहा कि साइबर सिक्योरिटी कार्यक्रम आज सबों के लिए बेहद जरूरी है. प्रभात खबर के माध्यम से आपको, आपके परिवार व समाज के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. एक आदर्श विद्यार्थी इंटरनेट से बेहतर चीजों को निकालने का प्रयास करता है, जबकि इसका गलत इस्तेमाल साइबर फ्रॉड करते हैं. इंटरनेट ने हमारी जीवनशैली को आसान बना दिया है, लेकिन वर्तमान में साइबर सिक्योरिटी काफी जरूरी हो गया है. आपको मैसेज, लिंक आदि भेज कर आपके साथ फ्रॉड किया जाता है. अंजान नंबर से कॉल कर पर्सनल जानकारी ली जाती है, इसलिए आपको जरूरी है कि आप सजग व जागरूक रहे. आप अपना पिन, ओटीपी किसी के साथ शेयर नहीं करें. अंजान कॉल को रिसीव नहीं करें. इंटरनेट व एआइ के गलत इस्तेमाल से बचें. कंप्यूटर का एंटी वायरस हमेशा अपडेट रखें. लोगों को किसी भी लोभ व मोह में नहीं फंसना चाहिए.

साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक व चौकन्ना रहें : बिमलेश

प्रभारी प्राचार्य बिमलेश कुमार पंकज ने कहा कि साइबर सुरक्षा आज ना सिर्फ सामाजिक मुद्दा है, बल्कि पाठ्यक्रम का भी अभिन्न अंग है. साइबर का मतलब नेटवर्क से जुड़ना होता है. यह हमें नयी दुनिया को दिखाता है. वर्तमान सहित आने वाली पीढ़ी साइबर की दुनिया से नहीं बच सकती है. हमलोगों के सामने साइबर को लेकर काफी समस्याएं आ रही हैं. सोशल साइट सहित विभिन्न एप का इस्तेमाल हमें संभल कर करना चाहिए. साइबर अपराध से बचाव के लिए हमें लोगों की बातों को सुनना और उसे जानना भी काफी जरूरी होता है. साइबर अपराध से बचाव के लिए जरूरी है कि आप हमेशा सतर्क और जागरूक रहे. वर्ना आप कभी भी ठगी के शिकार हो सकते हैं. अंजान लोगों के साथ अपनी निजी जानकारी किसी भी सूरत में शेयर नहीं करना चाहिए. वह चाहे पिन नंबर हो या ओटीपी, हम चौकन्ना रहेंगे, तभी साइबर अपराध से बच सकते हैं.

आज साइबर सुरक्षा हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है : श्रीकांत

शिक्षक श्रीकांत जायसवाल ने कहा कि आज साइबर सुरक्षा ढाल भी है और तलवार भी. इंटरनेट महासागर है. अगर गलती से भी कोई चूक हो जाये, तो हमें इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ता है. यह हमें आसमान पर भी पहुंचा सकता है. हमें मिट्टी में भी मिला सकता है. हम अगर सजग और जागरूक नहीं रहेंगे, तो हमें पछताना पड़ सकता है. आज सोशल साइट पर हमें प्रलोभन देकर ठगा जा रहा है. हमें सुरक्षित रहने के लिए काफी सजगता के साथ काम करना होगा. हमें हमेशा सुरक्षित पासवर्ड का प्रयोग करना चाहिए. हमारी चूक से हमारी निजी जानकारी भी सार्वजनिक हो सकती है. आज साइबर सुरक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है, इसलिए साइबर फ्रॉड के झांसे में नहीं पड़े. आप बच्चों से कोई गलती हो भी जाये, तो इसकी जानकारी अपने से बड़े लोगों को दें. साथ ही इसकी शिकायत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कर सकते हैं.

हाइलाइट्स

आर मित्रा प्लस टू स्कूल में प्रभात खबर साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन, वक्ताओं ने कहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel