संवाददाता, देवघर : इनर व्हील क्लब व फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, देवघर की ओर से रविवार को सर्वाइकल कैंसर जागरुकता अभियान के तहत कार रैली का आयोजन किया गया. यह रैली शाम 3:45 बजे सन फ्रांसिस स्कूल से प्रारंभ होकर बाजला चौक, टावर चौक होते हुए फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में संपन्न हुई. रैली की शुरुआत सेवानिवृत्त मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, संत फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसिपल फादर अब्राहम, रेडक्रॉस के वाइस प्रेसिडेंट पीयूष जायसवाल व आनंद साह ने हरी झंडी दिखाकर की. रैली में 25 गाड़ियां शामिल थीं, जिन पर जागरुकता बैनर लगाये गये थे. फूड एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट पहुंचने पर प्रिंसिपल डॉ नृपेंद्र सिंह लिंगवाल, सुरोजित नमाता, अनुपम आलोक व डॉ श्वेता नृपेंद्र लिंगवाल ने गाड़ियों की सजावट और थीम की सराहना की. रैली में शामिल चार बेहतरीन गाड़ियों का चयन किया और विजेताओं को पुरस्कृत किया. जिसमें प्रथम रीता नाथ, द्वितीय अर्चना भगत, तृतीय डॉ पल्लवी और एश्वर्या तथा चतुर्थ ज्ञानी मिश्रा रहीं. रैली में क्लब की सदस्यों के अलावा शहर प्रमुख डॉक्टरों डॉ अर्पित गांधी, डॉ परमजीत कौर, डॉ उर्मिला, डॉ संजय भगत आदि शामिल हुए. मौके पर फूट क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ लिंगवाल ने इनर व्हील क्लब के सभी सदस्यों का अभिनंदन किया और समाज में सर्वाइकल कैंसर के बचाव, टीकाकरण जैसे उत्कृष्ट कार्य व जागरुकता अभियान को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं भी दीं. डॉ लिंगवाल ने आश्वासन देते हुए बताया कि सामाजिक कार्यों के लिए भविष्य में संस्थान की तरफ से हर संभव मदद प्रदान किया जायेगा. इस आयोजन में इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष अर्चना भगत, सारिका साह, रश्मि रंजन, सचिव कंचन मूर्ति, रीता चौरसिया, श्वेता केसरी, जूही केसरी, रेखा सिंघानिया, रेनू सिंघानिया, प्रीति अग्रवाल, प्रीति जायसवाल, ज्ञानी मिश्रा, नीलिमा वर्मा, अनीता गुप्ता, सीमा मुंद्रा, सोना खेतान, रूपा छावछरिया, निशा गुप्ता, निधि राज, ममता किरण, कंचन आदि मौजूद रहीं. हाइलाइट्स इनर व्हील क्लब व फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट ने किया आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है