मधुपुर. शहर के विभिन्न निजी अस्पताल में मंगलवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत अग्निशमन विभाग ने जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान शहर के कॉलेज रोड स्थित राज नर्सिंग होम, लाइफ लाइन, पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी में जाकर कर्मियों को आग से बचाव व अग्निशमन के उपयोग के संबंध में जानकारी दी. मौके पर अग्निशामालय पदाधिकारी कालेश्वर प्रसाद ने कहा कि सभी ज्वलंतशील स्थान जिनमें पेट्रोल पंप, अस्पताल, रसोई गैस सेंटर, होटल आदि के संचालकों से अपने-अपने प्रतिष्ठान पर फायर सेफ्टी रखे जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश प्रतिष्ठान में आग लग जाती है तो उसे किस प्रकार काबू पायेंगे व किस प्रकार उसे बुझा पायेंगे. इसके लिए उपस्थित लोगों को जानकारी दिया गया. लोगों को समझाया कि आग लगने से तत्काल कैसे काबू पाया जा सकता है. उन्होंने घर या दुकान में आवश्यक फायर फाइटिंग क्यूब उपकरण की भी पर्याप्त व्यवस्था रखने की बात कही. अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारणों व उससे बचाव पर जानकारी देने, घरों, दुकानों, होटलों के लोगों के बीच बिजली से उत्पन्न होने वाली आग से बचाव के लिए मॉकड्रिल कराया जाता है. कहा कि 18 अप्रैल को वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. —————— अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरुकता अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है