मारगोमुंडा. राशन कार्ड केवाईसी कराने को लेकर स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती मधुपुर की ओर से प्रखंड की पंदनिया, पिपरा व सुग्गापहाड़ी पंचायत के विभिन्न गांवों खासकर वंचित समुदायों के बीच जन जागरुकता अभियान चलाया गया. इसमें जेरोपहरी, मुरगा डंगाल, सिमरा ढाब, पंदनिया मुस्लिम टोला, नयी चिहुंटिया, पुरानी चिहुंटिया, केंदुआटांड़, पट्टाजोरी, एकद्वारा, बैजुटांड़, पिछड़ी सहरजोरी, बास्की टोला, प्रधान टोला, मोहली टोला, जोरा सिमर, केराकुंडी आदि गांवों में नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों को हर हाल में 28 फरवरी तक अपना राशन कार्ड ई-केवाईसी करा लेने की बात कही गयी. इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक अरुण निर्झर ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा 28 फरवरी तक राशन कार्ड ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. इस बीच जो लोग अपना राशन कार्ड ई-केवाईसी कराने से वंचित रहेंगे उन्हें आने वाले दिनों में राशन का राशन मिलना बंद हो हो सकता है. साथ ही ई-केवाईसी नहीं कराने का नाम राशन कार्ड से कट सकता है. मौके पर आफताब आलम, संतोषी कुमारी, अनुपमा मरांडी, अमृत मोहली, सिमोती मुर्मू , छोटू मुंडा आदि मौजूद थे. —————– राशन कार्ड ई-केवाईसी कराने को लेकर चलाया जागरुकता अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है