मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बैजुटांड़ में आश्रय ने बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर स्कूली छात्राओं के बीच जागरुकता अभियान चलाया. अभियान के दौरान आश्रय के मुस्कान प्रवीण ने स्कूली छात्राओं को बाल विवाह से होने वाली दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी. बताया गया कि शिक्षा के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है. बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है. कम उम्र में शादी होने से पढ़ाई लिखाई खेलकूद पीछे रह जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है