10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : पूजा पंडालों में नहीं बजायें अश्लील गाने, डीजे बजाने पर भी रहेगा प्रतिबंध

जसीडीह थाना में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ने पूजा समिति सदस्यों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों से विभिन्न मसलों पर चर्चा की.

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार ने की. बैठक में इंस्पेक्टर ने लोगों से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. कहा कि थाना क्षेत्र में दर्जनों स्थानों में पूजा का आयोजन किया जायेगा. सभी पूजा समिति से कहा कि अपने-अपने पूजा पंडाल व मंदिरों में प्रवेश व निकास के अलग-अलग गेट बनाये. इससे भीड़ नियंत्रण में सुविधा होगी. मूर्ति विसर्जन में निर्धारित रूट में परिर्वतन नही किया जायेगा. डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. त्योहार के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति या कोई सामान दिखे तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दें. अफवाह से दूर रहने को कहा गया. वहीं समिति के अध्यक्षों से सदस्यों की सूची थाने में जमा करायें. ताकि विधि-व्यवस्था बनाये रखने में सुविधा हो सके. पूजा पंडालों में अश्लील गाना न बजाये सिर्फ भक्ति गीत बजायें. पर्व के दौरान पूजा पंडालों सहित जगह-जगह पर पुलिस पदाधिकारी व बल की तैनाती की जायेगी, साथ ही विशेष गश्ती भी होगी. वहीं पूजा पंडालों और मंदिरों के आसपास शराब का उपयोग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पूजा कमेटी के सदस्यों को निर्धारित रूट पर ही विसर्जन करने व विसर्जन के दौरान शांतिपूर्ण नियमों का पालन करते हुए उसमें शामिल होने की अपील की गयी. मौके पर मुखिया 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन, उपाध्यक्ष विपिन यादव, राजन सिंह, बृजेश राय, विनिता पासवान, पिंटू देव, पिंटू यादव, कैलाश यादव, संजू मुर्मू, रीता राज, कुसुम सिंह, बलवीर राय, तेज नारायण यादव, अमित दुबे,बाबुल सिन्हा, विवेक दुबे, ललन दुबे, मनोरंजन कुमार, चिरंजीव देव, रवि कुमार, टिकेत राज कुमार सिंह, महफूज अंसारी, मो अनाउल, अर्जुन यादव, रणवीर सिंह, रीषीकांत, प्रवीण कुमार गुप्ता, आशीष दास, मनोज कुमार पांडे, रणवीर मंडल, दशरथ पंडित, संदीप विश्वकर्मा थाना से एसआइ राजेश कुमार झा, राजेंद्र सिंकु, रामानुज सिंह, उथय कुमार सिंह, रामबचन सिंह, एएसआइ अजित कुमार तिवारी, रामजीवन कुमार, गंगा कुमार, प्रशांत कुमार, जानकी पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel