संवाददाता, देवघर : शहर के आरएल सर्राफ स्कूल के मैदान में अतिरुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन बुधवार से किया जायेगा. इससे पहले मंगलवार को ध्वजारोहण समारोह सह शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से नगरवासियों को आमंत्रित किया गया. शोभायात्रा में पूरा शहर मंत्रोच्चारण व शंखध्वनि से गूंज उठा. ड्रोन कैमरों से लेकर वॉकी-टॉकी तक, चप्पे-चप्पे पर नजर रखी गयी. शोभायात्रा में स्वामी श्री हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज पैदल चलकर भक्तों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे. मार्ग में लोगों ने फूलमालाओं, आरती और जयघोष के साथ उनका स्वागत किया. इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री स्वामी पंचमानंद सरस्वती जी महाराज, स्वामी सर्वेश्वरानंद (गढ़मुक्तेश्वर), स्वामी विवेकानंद सरस्वती (फिरोजाबाद), कथा व्यास पंडित रामाकांत मिश्र, दिल्ली के सरमन स्वामी, मैनपुरी के भाई दीक्षित, सूर्यकांत त्रिपाठी और अमेरिका से आये संजीव चोपड़ा भी शामिल रहे. संतों के इस संगम ने शोभायात्रा को और अधिक गरिमामयी बना दिया.
लोकनृत्यों से बांधा समां, पहली बार अघोर नृत्य की प्रस्तुति
शोभायात्रा में पारंपरिक लोकनृत्यों ने जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. रावत यादव समाज का पारंपरिक अहीर नृत्य, छत्तीसगढ़ का कर्मा नृत्य, उड़ीसा-बलांगीर की आदिवासी गीत पार्टी की प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बना बनारस का अघोर नृत्य, जो पहली बार देवघर में प्रस्तुत किया गया. सांस्कृतिक विविधता का यह अद्भुत समागम भक्तों को आध्यात्मिक आनंद से भर गया.
झांकियों से सजा मार्ग, जीवंत हुए देवचरित्र
शोभायात्रा के अग्रभाग में नगर आमंत्रण की टीम मार्ग प्रशस्त करती हुई चल रही थी. इसके बाद बुलेट सवारों की टोली, महाराणा प्रताप के वीर घोड़े और गणेश, ब्रह्मा, विष्णु, शिव, इंद्र, राम दरबार और श्याम बाबा की आकर्षक झांकियों ने सबका मन मोह लिया. तांत्रिक, प्रेत व संतों की विशेष प्रस्तुतियों ने कुछ पलों के लिए श्रद्धालुओं को शिवलोक में होने का एहसास कराया.
गोशाला से यज्ञस्थल तक निकाली गयी शोभायात्रा
शोभायात्रा गोशाला से प्रारंभ होकर शिक्षा सभा चौक, आजाद चौक, टावर चौक होते हुए शिवलोक मार्ग व बजरंगी चौक से सर्राफ स्कूल प्रांगण स्थित यज्ञस्थल पहुंची. यहां गुरु हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज का भव्य स्वागत किया गया. हजारों भक्तों ने दर्शन-पूजन किया. बाहर से आये कलाकारों की प्रस्तुतियों के बाद गुरुजी ने स्वयं प्रसाद वितरण किया.
आज निकलेगी भव्य कलश यात्रा, शुरू होगा यज्ञ
बुधवार सुबह 7:30 बजे गोपाल कृष्ण मंदिर (गीता देवी डीएवी स्कूल के पास) से करीब एक हजार महिलाओं की भव्य कलश यात्रा निकलेगी. मुख्य मार्गों से गुजरते हुए कलश यात्रा यज्ञस्थल पहुंचेगी, जहां पंचांग पूजन, देव आवाहन और अरणी मंथन द्वारा अग्नि प्रज्वलन किया जायेगा. दोपहर तीन बजे से भागवत कथा का आयोजन भी होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विनोद कुमार सुल्तानिया, महामंत्री रमेश कुमार बजला, संयोजक प्रेम कुमार सिंघानिया, मुख्य यजमान राजेश सतनालीवाला, प्रचार-प्रसार प्रभारी पंकज कुमार पचेरीवाला, गिरधारी अग्रवाल (बिलासपुर), पवन गर्ग, अक्षत सिंघानिया, प्रत्युष सुल्तानिया, अभिषेक सिंघानिया, कृष्णा सुल्तानिया सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी व कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
हाइलाइट्सस्वामी श्री हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज पैदल शोभायात्रा में हुए शामिल साधु-संतों व लोकनृत्यों ने मंत्रमुग्ध हुए लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

