16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : अतिरुद्र महायज्ञ 26 से, जुटेंगे देश भर के संत : स्वामी हरिहरानंद

देवघर में अतिरुद्र महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं. यह आयोजन 26 नवंबर से चार दिसंबर तक आरएल सर्राफ स्कूल के पीछे मैदान में आयोजित होगा.

संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथ की नगरी एक बार फिर विराट आध्यात्मिक आयोजन का साक्षी बनने जा रही है. दैवी संपद मंडल के तत्वावधान में होने वाले अतिरुद्र महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं. यह आयोजन 26 नवंबर से चार दिसंबर तक आरएल सर्राफ स्कूल के पीछे मैदान में आयोजित होगा. महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज ने मंगलवार को यज्ञ स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि यह पूरा कार्यक्रम सद्गुरुदेव परमहंस स्वामी शारदानंद सरस्वती जी महाराज की स्मृति को समर्पित है. उन्होंने कहा कि गुरुदेव के संकल्प को पूर्ण करने के लिए शिष्य परिवार के साथ-साथ देवघरवासी भी पूरे उत्साह से जुड़े हुए हैं. महामंडलेश्वर ने बताया कि 25 नवंबर को नगर निमंत्रण स्वरूप विशाल शोभायात्रा झौंसागढ़ी स्थित गोशाला से निकलेगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचेगी. 26 नवंबर की सुबह 7:30 बजे गोपाल कृष्ण मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होगी. पंचांग पूजन और अरणी मंथन के बाद मुख्य व 108 उपकुंडों में अग्नि स्थापना कर महायज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा. उन्होंने जानकारी दी कि इस आयोजन में देशभर के कई महामंडलेश्वर, महंत, संत, व्यास एवं विद्वानों का आगमन सुनिश्चित है. बाहर से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के निवास व भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की जा रही है. आयोजन में झारखंड सहित छत्तीसगढ़, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के पारंपरिक लोकनृत्य व लोकवाद्य शोभायात्रा का आकर्षण होंगे. मौके पर अध्यक्ष विनोद सुल्तानिया, महामंत्री रमेश कुमार बाजला, संयोजक प्रेम कुमार सिंघानिया, मुख्य यजमान राजेश सतनालिवाला, प्रचार प्रमुख पंकज पचेरीवाला सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel