मधुपुर. शहर के थाना मोड़ स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर स्वामी दयानंद सरस्वती का बोधोत्सव सह स्वामी श्रद्धानंद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर हवन-यज्ञ व सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अनुष्ठान में पुरोहित श्यामकांत शास्त्री, नवीन कुमार शास्त्री व प्रकाश चंद्र पंडित द्वारा विधि विधान पूर्वक कृष्णा प्रसाद आर्य सपत्निक किरण कुमारी के यजमानत्व में हवन-यज्ञ संपन्न कराया गया. वहीं, मंदिर परिसर में भजन एवं सत्संग का कार्यक्रम किया गया. मौके पर समाज के संरक्षक नसीब लाल आर्य ने ऋषि को ज्ञान प्राप्ति की घटना को विस्तार से बताया. प्रधान नवीन कुमार शास्त्री ने स्वामी श्रद्धानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. आचार्य श्यामाकांत शास्त्री ने आश्रम व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर पुरोहित प्रकाश चंद्र पंडित, बैजनाथ प्रसाद रजक, डॉ कैलाश प्रसाद राऊत आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया. मौके पर समाज के मंत्री प्रयाग प्रसाद यादव, हरदेव मंडल, सत्यम शिव राज, शुमा देवी, सत्यवर्त कुमार, राम अचल यादव, उमेश कुमार आर्य, छठु रामदास, चंद्रकांत झा, विनोद कुमार मोदी, कृष्ण प्रभात, रजनीश कुमार मुर्मू, शिवम कुमार, अंकित कुमार यादव, सागर कुमार मंडल, शिवम, श्रुति श्री, राजन दत्त वर्मा, अरविंद कुमार शर्मा, हर्ष कुमार तिवारी, ललिता देवी, हर्षित माधव, श्वेता गिरी, सुष्मिता कुमारी, अलभ्य मिश्रा आदि मौजूद थे. बताते चले कि स्वामी दयानंद सरस्वती को शिवरात्रि के दिन ही ग्राम टंकारा गुजरात स्थित एक शिवालय में ज्ञान प्राप्त हुआ था. —————– स्वामी दयानंद सरस्वती का बोधोत्सव सह स्वामी श्रद्धानंद की मनी जयंती
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है