प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी में जमीन विवाद में आर्मी जवान के साथ मारपीट व छिनतई की घटना होने का मामला सामने आया है. घटना में पीड़ित आर्मी जवान बिहार के भागलपुर जिला के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर निवासी गुलशन कुमार घायल हो गया. घटना के संबंध में पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर थाना क्षेत्र के अरविंद यादव, विकास यादव, सुमन यादव, निशू तुरी सहित तीन अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वह वर्तमान में असम में कार्यरत हैं. 2021 में गिधनी पछियारी कोठिया निवासी वासुदेव मांझी, सुखदेव मांझी, फूलदेव मांझी से दानपत्र के माध्यम से तीन डिसमिल जमीन लिया था और जमीन की चहारदीवारी कर एक कमरे का निर्माण कराया था. पांच दिन बाद सूचना मिली कि उक्त सभी व्यक्ति ने चहारदीवारी को तोड़ कर सामान की चोरी कर ली है. इसके बाद अपने जमीन पर पहुंचा और चहारदीवारी को देख रहा था. इसी क्रम में उक्त सभी आरोपित मिलकर आये और हथियार दिखाकर गाली-गलौज करते हुए रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे, जिसका विरोध किया तो सभी ने हमला कर घायल कर दिया. बताया कि मारपीट में पीड़ित को बचाने उसके ससुर आये तो उसके साथ भी मारपीट करने लगा. इसके बाद पीड़ित के गले से सोने की चेन व पैकेट से रंगदारी के रूप में 25,000 रुपये छीन लिया. हो हल्ला करने पर आसपास के लोगों को आते देख सभी आरोपी फरार हो गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

