20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : भवानीपुर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र दो साल में ही हो गया जर्जर

देवघर के चितरा में भवानीपुर गांव में सरकार के द्वारा पोषित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया. लेकिन केंद्र जर्जर हो गया है. केंद्र में शौचालय बनाया. लेकिन सेप्टिक टैंक निर्माण नहीं किया गया.

प्रतिनिधि, चितरा. चितरा के निकट भवानीपुर गांव में सरकार के द्वारा पोषित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम के तहत करीब पांच लाख रुपये की लागत से दो वर्ष पूर्व मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया था, जिसका उद्देश्य छोटे बच्चों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक सेंटर तैयार करना था. लेकिन निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी के कारण यह केंद्र जर्जर अवस्था में पहुंच गया है. इलाके के ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान ही घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था. सबसे दयनीय स्थित शौचालय की है, जिसमें पैन तो लगाया गया, लेकिन न तो सेप्टिक टैंक बना है और न ही पानी की कोई उचित व्यवस्था है, जिससे केंद्र की सेविका, सहायिका को साफ सफाई से लेकर पोषण सामग्री तैयार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण जय राम रजक, रणजीत रजक, अमित यादव, संजय राय, जवाहर राय समेत अन्य ने कहा कि जब निर्माण कार्य हुआ था. उस समय किसी प्रकार की जांच पड़ताल नहीं की गयी, जिससे आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है. बरसात में दीवारें सीलन से भर जाती हैं और बारिश के दौरान छत का पानी खिड़की से होकर कमरे में आ जाता है, जिसके कारण बच्चों का केंद्र में बैठना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों ने सेंटर की जांच पड़ताल कर समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel