पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा पूर्वक भक्ति भाव के साथ अनंत चतुर्दशी का व्रत मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पुरोहित व पंडितों से अनंत कथा का श्रवण किया. पालोजोरी के शिव मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. लोग भगवान शिव व लक्ष्मी नारायण का पूजा कर अनंत कथा सुना और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की. वहींं, पंडित अनूप पांडेय व रमेश पांडेय ने श्रद्धालुओं को पूजा कराया और अनंत व्रत कथा के महात्व को बताया. बताया कि अगर कोई इस व्रत को सच्चे मन से करता है तो उसे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. यह विष्णु पुराण में वर्णन है. ऐसी मान्यता है कि जो श्रद्धालु मन से अनंत भगवान की पूजा-अराधना कर, अपने बांह में 14 गांठ वाले अनंत सूत्र को धारण करते हैं, उनके जीवन की समस्त कठिनाईयां, आंतरिक विकार नष्ट होकर मन निर्मल हो जाता है. साधक के घर लक्ष्मी का चिर निवास होने लगता है. श्रद्धालु पुरुष-महिलाओं ने उपवास कर व्रत कथा को सुना और अनंत सूत्र धारण किया. इस अवसर पर शिव मंदिर परिसर में कुंवारी पूजन का भी आयोजन किया. वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से खीर व पूरी का प्रसाद वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

