27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Deoghr News : डंडे से पीट-पीटकर वृद्धा की हत्या

जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्रामलोढ़िया गांव के भुइयाडीह टोला में गुरुवार की शाम को बदमाशों ने 75वर्षीय कौशल्या देवी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्रामलोढ़िया गांव के भुइयाडीह टोला में गुरुवार की शाम को बदमाशों ने 75वर्षीय कौशल्या देवी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. साथ ही आरोपियों ने एक वृद्ध व्यक्ति को भी मार कर घायल कर दिया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले सुनील दास व पिंटू दास ने घटना को अंजाम दिया है. महिला शाम को घर से राशन लेने जा रही थी. इसी क्रम में अचानक युवक लाठी लेकर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. जिसे देखकर महिला वापस घर लौट गयी. इसके बाद दोनों युवक जबरन घर में घुसकर हमला कर दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की पूरी वारदात उसकी पतोहू पूनम देवी ने देखी. इसके बाद दोनों युवक गांव के 65 वर्षीय सुखदेव दास के घर पहुंचे और उन्हें घर से बाहर निकाल कर लाठी से माथे पर हमला कर दिया और फरार हो गये. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उसके परिजन व ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना से ग्रामीणों के बीच दहशत फैल गयी है. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. महिला के देवर पांचू दास सहित अन्य ने बताया कि वृद्ध महिला के पति का देहांत कुछ वर्ष पहले ही हो गया था. इस कारण वह अपने घर पर अकेली रहती थी. गुरुवार को वह मवेशी चराने गयी थी. जहां जानकारी मिली कि सुनील दास व पिंटू दास ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही घर पहुंच कर देखा कि शव पड़ा हुआ है. दोनों युवक शाम को शराब के नशे में धुत रहते थे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ राजेंद्र सिंकू, दिनेश कुमार राय, एएसआइ उमेश पांडे जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. पुलिस ने घटना में उपयोग की गयी लाठी को जब्त कर थाना ले गये. घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हाइलाइट्स संग्रामलोढ़िया गांव के भुइयाडीह में हुई घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel