14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : नशा, नींद और तेज रफ्तार पर नियंत्रण लगाने के लिए ड्राइवरों के बीच चलाया जागरुकता अभियान

ऑल झारखंड ड्राइवर्स महासंघ के बैनर तले मोहनपुर प्रखंड के तपोवन में सदस्यता अभियान चलाया गया. वहीं नशा मुक्त, नींद पर नियंत्रण और तेज रफ्तार पर रोक को लेकर जागरूक किया.

प्रतिनिधि, मोहनपुर . ऑल झारखंड ड्राइवर्स महासंघ के बैनर तले सोमवार को जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल के नेतृत्व में मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत तपोवन पर्यटक स्थल पर नशा मुक्त, नींद नियंत्रण और तेज रफ्तार पर रोक को लेकर जागरुकता व सदस्यता अभियान चलाया. इस दौरान जिला अध्यक्ष ने सभी ड्राइवरों से अपील करते हुए कहा कि दिसंबर से लेकर जनवरी तक पर्यटन सीजन चलता है, ऐसे समय में सड़क सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्होंने आग्रह किया कि कोई भी ड्राइवर नशा कर गाड़ी न चलाये और अगर नींद लगे तो पहले आराम कर नींद पूरी करने के बाद ही वाहन चलायें, साथ ही तय गति सीमा का पालन कर सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित करें. तभी हमारा ड्राइवर समाज सुरक्षित और मजबूत बनेगा. उन्होंने सभी से संगठन से जुड़ने और यूनिफार्म पहनकर वाहन चलाने की अपील की. मौके पर दर्जनों ड्राइवर भाइयों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की. अभियान में एक्टिव मेंबर मोहन यादव, सुबोध प्रसाद यादव, लखन तुरी उपस्थित थे. वहीं सदस्य के रूप में अमरनाथ झा, इंताज अंसारी, सुलेमान अंसारी, सफीक अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, अकबर मानसुर, साजिद अंसारी, मुबारक साह, जामुन वर्मा, जावेद अख्तर, बिरेंद्र कुमार राय, प्रयाग मांझी, मुकेश यादव, मुकेश मंडल, दिलीप कुमार सिंह, मिथुन यादव सहित कई ड्राइवर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel