प्रतिनिधि, जसीडीह : झारखंड के कृषि निदेशक भोर सिंह यादव ने मंगलवार को जसीडीह के सुजानी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की गतिविधियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही केंद्र द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर उचित सुझाव दिये. इसके साथ ही बीज उत्पादन को बढ़ावा देने, उच्च मूल्य वाली फसलों की खेती और जैविक खेती को बढ़ावा देने के विषय पर विस्तृत जानकारी दी. निदेशक ने एफपीओ के सदस्यों, एनजीओ के प्रतिनिधियों और प्रगतिशील किसानों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की. निदेशक को जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व जिला उद्यान पदाधिकारी ने उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी वीना टुडू, जिला उद्यान पदाधिकारी यशराज, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी मुकेश कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार, वरीय वैज्ञानिक सह केवीके प्रमुख डॉ राजन ओझा, एटीएमए के उप-परियोजना निदेशक अरविंद कुमार, वैज्ञानिक विवेक कश्यप, पूनम सोरेन व किसान मौजूद थे. संयुक्त जिला कृषि कार्यालय भी पहुंचे निदेशक कृषि निदेशक संयुक्त जिला कृषि कार्यालय भी पहुंचे, जहां जिला कृषि कार्यालय, जिला भूमि संरक्षण कार्यालय, भूमि संरक्षण, आत्मा, जिला उद्यान कार्यालय के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सभी विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि देवघर पहुंच कर कृषि विज्ञान केन्द्र, एग्रीकल्चर कॉलेज व जिला कार्यालय का निरीक्षण किये. सभी योजनाओं की जांच की और संबंधित पदाधिकारी को आगे की कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही खरीफ और रवि फसलों की प्लानिंग करने को कहा गया है. इस मौके पर सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. हाइलाइट्स झारखंड के कृषि निदेशक ने केवीके सुजानी व संयुक्त जिला कृषि कार्यालय का किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

