राजकीय श्रावणी मेला के दौरान मेला क्षेत्र में चल रहे कार्यों का डीडीसी ने किया निरीक्षण
प्रमुख संवाददाता, देवघरराजकीय श्रावणी मेला-2024 का शुभारंभ 22 जुलाई से हो रहा है. इसको लेकर रूट लाइन और कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सारी तैयारियां चल रही है. रूट लाइन में कतार के लिए बाबा मंदिर से लेकर कुमैठा तक पंडालों का निर्माण शुरू हो गया है. जगह-जगह होल्डिंग प्वाइंट्स बनाये जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को डीडीसी नवीन कुमार ने रूट लाइन में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने मेला क्षेत्र रुटलाइन क्षेत्र का भ्रमण कर कुमैठा, नंदन पहाड़, बीएड कॉलेज, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, आइएमसीआर में मेला के लिए की जाने वाली व्यवस्था जैसे पंडाल, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, पथ प्रकाश, कांवरियों के लिए पेयजल, शौचालय, वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था आदि की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली.
सुरक्षात्मक उपायों को समय पर दुरुस्त कर लें
डीडीसी ने कुमैठा स्टेडियम, बीएड कॉलेज व नंदन पहाड़ में बनाये जा रहे यूटिलिटी सेंटर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सारी व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंंने रुटलाइन में सुरक्षात्मक उपायों की बारीकी से जांच करते हुए कार्यों को समय पर पूर्ण कर लेने की बात कही.
काम करने वाली एजेंसियों को दिया निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने सरकार भवन से बीएड कॉलेज, बीएन झा पथ मोड़ शिवगंगा घाट एवं क्यू कॉम्प्लेक्स से नेहरू पार्क, बीएनझा पथ मोड़, तिवारी चौक से बीएड कॉलेज, नंदन पहाड़ से सिंघवा काली बाड़ी मोड़, शिल्पग्राम मोड़ से सर्किल से नंदन पहाड़ वाटर फिल्टर पॉइंट, सिंघवा से कुमैठा क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर हो रहे कार्यों को देखा और संबंधित एजेंसी को गुणवत्ता ठीक रखने का निर्देश दिया. इस दौरान उनके साथ एनडीसी शैलेश कुमार, संबंधित अधिकारी एवं एजेंसी की टीम थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है