12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : प्रकृति की सुरक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देने नौखिल बांध पहुंचा प्रशासन

कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि सभी प्रतिभागियों में काफी उत्साह है. जिला प्रशासन द्वारा नौखिल बांध में प्रतियोगिता का आयोजन कर एक सकारात्मक पहल की गयी है. नौखिल तालाब की चर्चा सीएमओ में है.

देवघर : पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोयरीडीह स्थित नौखिल बांध में रविवार को प्रवासी पक्षियों की चहक के बीच पेंटिंग व फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. पेंटिग में वर्षा सिन्हा प्रथम, प्रियंका कुमारी द्वितीय व सुहाना प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त की. तीनों विजेताओं को जिला प्रशासन की ओर से मेमेंटो, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक नारायण दास, डीसी विशाल सागर, मंत्री के प्रतिनिधि सह जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय शर्मा व पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने किया. कार्यक्रम में बच्चों को रंग-बिरंगे पक्षी व मध्य एशिया व साइबेरिया से समूह बनाकर देवघर आने वाले पक्षियों के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही निर्वाचन कार्यालय, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग व मेधा डेयरी के द्वारा स्टाॅल लगाये गये थे तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर वन विभाग के द्वारा पेड़ वितरण किया गया.

कोयरीडीह डाक बंगला में हो कॉटेज का निर्माण : विधायक

कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि सभी प्रतिभागियों में काफी उत्साह है. जिला प्रशासन द्वारा नौखिल बांध में प्रतियोगिता का आयोजन कर एक सकारात्मक पहल की गयी है. नौखिल तालाब की चर्चा सीएमओ में है. दिघरिया पहाड़ आजादी का घोतक केंद्र है. इस पहाड़ पर अंडमान निकोबार के तर्ज पर लाइट एंड साउंड सिस्टम लगाने की मांग की. विधायक ने कहा कि कोयरीडीह डाक बंगला भी आजादी की लड़ाई के दौरान चर्चा में रहा था, जिसका निर्माण अंग्रेजों ने कराया था. यहां आदिवासी संस्कृति की तरह छोटे-छोटे कॉटेज निर्माण कराने की मांग की.

प्रवासी पक्षियों के संरक्षण के लिए दिया जायेगा शांतिपूर्ण माहौल : डीसी

देवघर डीसी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यटन स्थलों की सुंदरता के साथ-साथ एनवायरमेंट प्रोटेक्शन के लिए सभी को जागरुक करने का प्रयास करना है. नौखिल तालाब में कई प्रवासी पक्षी हजारों किलोमीटर दूर से यहां पहुंचते हैं, जिनका संरक्षण करने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. इस तालाब में जिला प्रशासन द्वारा एक एनवायरमेंट डेवलप किया जायेगा, ताकि बेवजह भीड़ जमा नहीं किया जाये. सैलानी जो एनवायरमेंट व पक्षियों में रुचि रखते हैं, वे यहां अवश्य रूप से पहुंचे ताकि वातावरण शांतिपूर्वक रहे और जो प्रवासी पक्षी आते हैं उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए नौखिल तालाब का विकास किया जायेगा. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पहुंचे वाले सैलानी जो प्रकृति के प्रति रुचि रखते हैं, उन सभी के लिए यह विशेष स्थान होगा. इस स्थान को पिकनिक स्पॉट के तौर पर विकसित नहीं किया जायेगा. सिर्फ प्रकृति और पक्षी प्रेमी के लिए इसका विकास होगा, ताकि आने वाले प्रवासी पक्षियों को शांतिपूर्ण माहौल मिल सके. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, एसडीओ दीपांकर चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार रजक, बीडीओ जितेंद्र कुमार यादव, रजनीश कुमार, सीओ अनिल कुमार सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Also Read: देवघर : बासुकिनाथ-चितरा रेल लाइन का निकला टेंडर, पहले फेज में 13 किमी तक बिछेगी पटरी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel