मधुपुर. नगर परिषद प्रशासन व पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाया. बताया जाता है कि गांधी चौक, स्टेशन रोड, रामचंद्र बाजार हटिया रोड, सरदार पटेल रोड व डालमिया कूप के निकट सड़क पर से दर्जनों अवैध दुकान को इस दौरान हटाया. अतिक्रमणकारियों को सड़क पर दुकान नहीं लगाने की कड़ी हिदायत दी गयी. अतिक्रमण हटाने के दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा. कई ठेला दुकानदार अपना-अपना ठेला लेकर यहां-वहां भागते नजर आये. करीब आधे घंटे तक अभियान चलाकर सड़क को खाली कराया गया, लेकिन अभियान खत्म होने के एक घंटे के अंदर ही दर्जनों दुकान सड़कों का अतिक्रमण कर लग गया. बताते चले कि शहर के इन सड़कों का अतिक्रमण किये जाने से प्रत्येक दिन राहगीरों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है. विशेषकर गांधी चौक व सरदार पटेल रोड में प्रत्येक दिन दोपहर को राहगीर जाम में फंसकर परेशान हो रहे है. अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किये जाने से राहगीरों समेत आमलोगों में भी भारी नाराजगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है