मधुपुर . स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को ईद व रामनवमी को लेकर एसडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित शांति समितियों के सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को संपन्न कराने के लिए अपना-अपना सुझाव दिये. सदस्यों ने शुक्रवार का नमाज, चांद रात व ईद समेत चैती छठ घाट की सफाई, चैती दुर्गा पूजा के धार्मिक स्थल पर साफ – सफाई, लाइट, पेयजल, अतिक्रमण, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर लोगों ने सुझाव दिये. वही प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगो को आश्वासन दिया कि पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल, दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होगी. किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जायेगी. मौके पर एसडीओ राजीव कुमार व एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि पहले ईद पर्व कों लेकर सभी तैयारी कर ली हैं. जुम्मे कि नमाज, चांद रात और ईद का नमाज कों लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा. वहीं उसके बाद छठ, चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी उत्सव है. सभी पर्व त्योहार को आपसी भाइचारगी माहौल में मनाने की अपील की. सभी अखाड़ा समितियों कों रूट चार्ट के अनुसार ही अखाड़ा निकालने की बात कही. समिति के सदस्य कों भी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा. रामनवमी को लेकर प्रशासन दोबारा अखाड़ा समितियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेगी. अधिकारियों ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, अंचलाधिकारी यामुन रविदास, बीडीओ अजय कुमार दास, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर इंचार्ज डॉ राकेश कुमार रवि, अंचल पुलिस निरीक्षक देवेश कुमार भगत, नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू, विद्युत सहायक अभियंता दीपक कुमार, सहित अरविंद कुमार, मोती सिंह, अशोक कुमार गोंड, पूर्व नप अध्यक्ष फ़ैयाज़ केशर व संजय यादव, कन्हैयालाल कन्नू, झामुमो नगर अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन, पप्पू यादव, बीनू यादव, रजनी मुर्मू, जयप्रकाश मंडल, मो. फेकू , एनुल होदा, अमरीका यादव, सत्यनारायण रवानी, मो. सदीक अंसारी, अजय सिंह, हाजी रकिब अंसारी, आदिल रशीद, राजेश आनंद, मंजू देवी, मो राजा, मुशर्रफ समेत थाना सब इंस्पेक्टर शौकत खान, सेतलाल बारला, शंकर रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है