प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट व छिनतई मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटना के संबंध में पीड़ित बाबूलाल चौधरी ने थाना में आवेदन देकर गांव के राजेश तुरी, राजा तुरी, निशु तुरी सहित 30-40 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में पीड़ित ने कहा है कि उसने अपना जमीन पर फसल लगाया है. मंगलवार को जमीन पर काम कर रहा था. इसी क्रम में उक्त सभी व्यक्ति आये और गाली-गलौज करते हुए लाठी व रड से सिर पर हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद बगल की जमीन पर मकान निर्माण करा रही महिला विभा सिंह के साथ भी मारपीट करने लगे और उसकी चहारदीवारी तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद महिला का पर्स छीन लिया. पर्स में 10,000 रुपये, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड था. आरोपी ने उक्त स्थान पर खड़ी टोटो को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. हो हल्ला करने पर आसपास के लोगों को आते देख सभी आरोपी जान मारने की धमकी देते हुए भाग गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

