मधुपुर. थाना क्षेत्र के लोहराजोर स्थित पतरो नदी घाट से शुक्रवार को अवैध रूप से बालू परिवहन करते पुलिस ने एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. बताया जाता है कि कई ट्रैक्टर चालक अवैध तरीके से बालू लेकर लोहराजोर घाट से ले जा रहा था. पुलिस की गश्ती टीम को देखते ही एक ट्रैक्टर के चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाना ले आया. मामले की सूचना खनन विभाग को दिया गया है. बताते चले कि एनजीटी के रोक के बाद भी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों में मोहनपुर, चरपा, कजरा टंडेरी, बुढ़ैई, साप्तर, जमनी, कसाठी घाटों से लगातार अवैध रूप से ट्रैक्टर संचालकों द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा है. बालू माफिया संगठित गिरोह बनाकर बालू का उठाव लगातार कर रहे हैं. बालू उठाव के दौरान मोबाइल लेकर बालू तस्कर विभिन्न थाना के बाहर समेत अन्य चौक चौराहों पर तैनात रहते हैं और पुलिस की गतिविधि पर नजर रखते हैं. बताया जाता है कि करौं प्रखंड के तैतरियाटांड़ स्टॉक यार्ड में बालू डंप किया गया था, लेकिन वहां भी बालू का स्टॉक काफी पहले समाप्त हो चुका है. वहां से अधिकतर बालू बड़े वाहनों व जेसीबी द्वारा दूसरे जिले में भेज दिया गया है. इधर, एनजीटी का रोक खत्म होने में अभी करीब डेढ़ माह का समय बाकी है, जिस कारण सरकारी कार्य समेत लोगों को निर्माण कार्य में परेशानी हो रही है. इसलिए बालू की कीमत भी दोगुना हो गया है. इसका लाभ बालू तस्कर उठाकर मनमाने में दाम में बालू बेच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

