चितरा. दुमका सांसद नलिन सोरेन ने कोलियरी प्रक्षेत्र स्थित बगदाहा चौक पर मंगलवार को सिदो-कान्हू स्मारक स्थल पर पूर्व राज्यसभा सदस्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन के कोष से शेड, चहारदीवारी व चबूतरा निर्माण के लिए आधारशिला रखी. इस दौरान सांसद सोरेन ने कहा कि संथाल विद्रोह के महान नायक के स्मारक स्थल का जीर्णोद्धार बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि गुरुजी की भी इस स्थान को संवारने की इच्छा थी. पर अस्वस्थ रहने के कारण वे अपनी इच्छा पूरी नहीं कर पाएं. आज उनकी अधूरी इच्छा को शिलान्यास कर हमने पूरा किया है. दुमका सांसद ने कहा कि 11 लाख का फंड आवंटित किया गया है. श्री सोरेन ने कहा कि सिदो-कान्हू की यह कर्मभूमि रही है. सन 1855 ”संथाल हूल” (क्रांति) में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए यहां आये थे. यहां से कुछ दूरी पर स्थित मानपुर मैदान में गिरफ्तार कर लिया गया. इस ऐतिहासिक स्थल को यादगार के रूप में संरक्षण व संवारना अति आवश्यक है. वहीं, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू ने कहा कि आज गुरु जी हमारे बीच नहीं है, लेकिन उन्होंने जो किया है वह इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो चुका है. कहा कि यहां प्रतिवर्ष 30 जून को बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा समर्थक हूल दिवस मनाते आ रहे हैं. इस क्षेत्र के लोग चाहते थे कि यह स्थल यादगार बने. वह पुरानी मांग भी अब पूरी होने वाली है. मौके पर जिप सदस्य मिसिर हांसदा, सारठ प्रखंड अध्यक्ष लखेश्वर मुर्मू, बलराम मंडल, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष इस्तियाक मिर्जा, मुखिया गोलक बिहारी यादव, बालेंद्र मुर्मू, देवेंद्र मुर्मू, सुरेश कुमार यादव, युधिष्ठिर सिंह यादव, दिलीप मरांडी, राजकुमार यादव व जेएमएम के समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

