23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन विभाग की कार्रवाई में अवैध आरा मिल हुआ सील

पालोजोरी के दुबराजपुर मोरंगा गांव में आरा मिल का हो रहा था संचालन

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के दुबराजपुर मोरंगा गांव में अवैध रूप से संचालित आरा मिल पर कार्रवाई की. इस दौरान वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर आरा मिल को जब्त किया है. इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया है. उच्चाधिकारी को सूचना मिली थी कि मोरंगा गांव में अवैध रूप से आरा मिल का संचालन हो रहा है. इस पर वन प्रमंडल पदाधिकारी ने वनक्षेत्र पदाधिकारी एसडी सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया था. छापेमारी टीम जब मारंगा गांव पहुंची तो वहां अवैध आरा मिल पाया गया. जिसे वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया. वहीं, टीम ने आरा मिल के फाउंडेशन को भी जेसीबी से तोड़कर ध्वस्त कर दिया. छापेमारी दल में वन उप परिसर पदाधिकारी अमिष आशीष, आशुतोष, राजीव रंजन, वनरक्षी विकास यादव, मंटू सोरेन, विक्रमजीत सिंह, प्रकाश राणा आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : पालोजोरी के दुबराजपुर मोरंगा गांव में आरा मिल का हो रहा था संचालन वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर हुई छापेमारी वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध आरा मिल के खिलाफ की छापेमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel