12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के विरोध में किया प्रदर्शन

चितरा के सहरजोरी गांव में किया विरोध प्रदर्शन

चितरा. प्रखंड क्षेत्र के सहरजोरी गांव के मोड़ पर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू की नृशंस हत्या के विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. विरोध-प्रदर्शन भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के नेतृत्व में की गयी, जिसमें बांग्लादेश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया. इस दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर नाराजगी प्रकट किया गया. वहीं, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के आवासीय कार्यालय से पार्टी समर्थकों ने आक्रोशपूर्ण जुलूस भी निकाला, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए सहरजोरी चौक पहुंचा, जहां बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए पुतला दहन किया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया. वहीं, पूर्व मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह एक निर्दोष अल्पसंख्यक हिन्दू को कट्टरपंथियों द्वारा जिंदा जलाकर निर्मम हत्या कर दी गयी, यह अत्यंत कायरतापूर्ण, अमानवीय और पूरी मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना है. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग कितने भयावह स्थिति में जीवन जीने को विवश हैं. साथ ही उन्होंने बांग्लादेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां की सरकार कट्टरपंथी तत्वों को खुली छूट दे रही है, जिसके चलते लगातार हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि वे घटना का फौरन संज्ञान ले और अंतरराष्ट्रीय मंच पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाएं, जिससे वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि यदि बांग्लादेश सरकार ने इस तरह की घटनाओं पर शीघ्र रोक नहीं लगायी तो भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में व्यापक आंदोलन करेगी. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. हाइलार्ट्स : पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के नेतृत्व में सहरजोरी बांग्लादेश सरकार का किया गया पुतला दहन कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel