वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया रिफ्यूजी कॉलोनी मुहल्ले में किराये पर रह रहे असाध्य रोग से पीड़ित 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने के एसआइ प्रेम कुमार टुडू पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक शैलेंद्र पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, शैलेंद्र मूल रूप से बिहार अंतर्गत पटना जिले के फतुहा शाहजहांपुर के रहने वाले थे. करीब 20-25 साल से वह परिवार के साथ देवघर में ही रह रहे थे. करीब एक साल से रिफ्यूजी कॉलोनी मुहल्ला स्थित एक एस्बेस्टस मकान में किराये पर रह रहे थे. परिजनों के मुताबिक, करीब चार साल से वह कैंसर जैसे असाध्य बीमारी से पीड़ित थे. वहीं आसपास मुहल्ले के लोग बताते हैं कि वह काफी शराब सेवन भी करते थे. उनकी बड़ी बेटी शहर के मॉल में सेल्समैन की नौकरी कर परिवार चलाती है. उसकी शादी होने वाली है. उसी सिलसिले में मां कहीं बाहर रिश्तेदार के घर गयी हुई थी. रात करीब 12 बजे तक परिजन जगे हुए थे. उसके बाद सभी सोने चले गये. सुबह उठने पर पाया कि दूसरे कमरे में कपड़े की रस्सी के फंदे के सहारे पिता को लटका देखा. इसके बाद हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग पहुंचे. शैलेंद्र को फंदे से उतारकर देखा, तो उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद से मृतक की पुत्री समेत पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. हाइलाइट्स नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया रिफ्यूजी कॉलोनी मुहल्ले की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है