संवाददाता, देवघर : नववर्ष के मौके पर बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इस बार एक जनवरी गुरुवार को पड़ रहा है और साल के पहले दिन बाबा के दर्शन को लेकर देश-विदेश से श्रद्धालु देवघर पहुंचेंगे. मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, एक जनवरी को बाबा मंदिर की भव्य सजावट की जायेगी. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर का पट श्रावणी मेले की तर्ज पर अहले सुबह 3:05 बजे खोल दिया जायेगा. इसके बाद कांचाजल पूजा और सरदारी पूजा संपन्न होगी, जबकि आम भक्तों के लिए सुबह चार बजे से जलार्पण शुरू होगा. आम श्रद्धालुओं की कतार का संचालन जलसार चिल्ड्रेन पार्क से किया जायेगा. यह कतार मानसरोवर होते हुए क्यू कॉम्प्लेक्स, ओवरब्रिज और संस्कार मंडप के रास्ते गर्भगृह तक पहुंचेगी. भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पूरे मार्ग पर विशेष निगरानी रहेगी.
वीआईपी व आउट ऑफ टर्न पूजा पर पूरी तरह रोक
नववर्ष के पहले दिन शीघ्रदर्शनम कूपन की दर में भी बदलाव किया गया है. सामान्य दिनों में जहां प्रति व्यक्ति कूपन शुल्क तीन सौ रुपये रहता है, वहीं एक जनवरी को यह शुल्क दोगुना कर छह सौ रुपये कर दिया गया है. वहीं इस दिन किसी भी प्रकार की वीआइपी पूजा या आउट ऑफ टर्न दर्शन की अनुमति नहीं होगी. सभी श्रद्धालुओं को निर्धारित व्यवस्था और कूपन प्रणाली के तहत ही पूजा-अर्चना करनी होगी. भीड़ को देखते हुए मंदिर के सभी कर्मचारियों को एक दिन पहले रात दो बजे से ही अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
हाइलाइट्स– छह सौ रुपये होगा शीघ्रदर्शनम कूपन की दर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

