8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, नेताओं का लगा तांता

बाबा बैद्यनाथ धाम में रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस दौरान सुबह से दोपहर तक दर्जनों विशिष्ट अतिथि बाबा दरबार पहुंचे.

संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथ धाम में रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस दौरान सुबह से दोपहर तक दर्जनों विशिष्ट अतिथि बाबा दरबार पहुंचे. इनमें भाजपा संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा, कई वरिष्ठ नेता और बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार शामिल रहे. डिप्टी सीएम को उनके पुश्तैनी पुरोहित द्वारा विधि-विधान से पूजा करायी गयी. वहीं संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह और पूर्व विधायक अनंत ओझा को पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष संजय मिश्र ने पूजा-अर्चना करायी. सभी को सुरक्षा बलों ने कड़े सुरक्षा घेरे में फिलपाया मार्ग से गर्भगृह तक पहुंचाया, जहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से आशीर्वाद लिया. पूजा के बाद सभी बासुकिनाथ के लिए रवाना हो गये.

भक्तों की लगी लंबी कतार

रविवार काे अवकाश का दिन होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी. आम कतार से लेकर खास कूपन कतार तक में लंबी लाइन देखने को मिलीं. आम कतार में भक्तों को पूजा के लिए तीन से चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा, वहीं कूपन धारक भी एक घंटे में जलार्पण कर पा रहे थे. कूपन काउंटर के बंद होने तक कुल 4,625 श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर अपनी मंगलकामना की. वहीं पट बंद होने तक करीब 50 हजार भक्तों ने बाबा पर जल अर्पित किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel