संवाददाता, देवघर : गोपाष्टमी के अवसर पर रविवार को श्री वैद्यनाथधाम गोशाला में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यह शोभायात्रा सुबह 11 बजे गोशाला से शुरू होकर शिक्षा सभा मोड़, ड्रोलिया चौक, टेकर स्टैंड, फव्वारा चौक होते हुए वापस गोशाला पहुंची. इस यात्रा में गोशाला के पदाधिकारी, सदस्य तथा कई गोभक्तों ने हिस्सा लिया. यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनमानस में गो रक्षा व गो सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना था. शोभायात्रा में देवताओं की झांकी के साथ-साथ गाेमाता भी शामिल रहीं. गोपाष्टमी के अवसर पर गोशाला में आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. समिति की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, सोमवार 27 अक्तूबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12 तक प्रतियोगिता का आयोजन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी होगा. मंगलवार को केंचुआ खाद प्रशिक्षण और हरा चारा उत्पादन पर किसान भाइयों के साथ परिचर्चा तथा बुधवार से शुक्रवार तक तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम जिसमें प्रतिदिन प्रातः सात बजे से रात 10 बजे तक तुलादान तथा संध्याकाल में वृंदावन की रासलीला पार्टी द्वारा रासलीला का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. शोभायात्रा में गोशाला के सचिव बहादुर सिंह कोठारी, प्रदीप बाजला, ताराचंद जैन, विपिन मिश्रा, जगदीश मुंदड़ा आदि दर्जनों लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

