मधुपुर. शहर के भेड़वा स्थित पीएच मिशन चर्च परिसर में रविवार को प्रार्थना सह शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर प्रार्थना सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर चर्च के फादर विश्वनाथ यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

