27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिवक्ता संघ परिसर में दिवंगत वकील को दी श्रद्धांजलि

मधुपुर अधिवक्ता संघ परिसर में शोकसभा आयोजित

मधुपुर. अधिवक्ता संघ के सदस्य 66 वर्षीय जियानन्द महतो अधिवक्ता की हार्ट अटैक से अकस्मात मृत्यु सोमवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल देवघर में हो गयी. अधिवक्ता जियानन्द महतो वर्ष 1995 से मधुपुर कोर्ट में नियमित व स्थाई रूप से अपना विधि व्यवसाय करते आ रहे थे, इन्हें विगत पांच वर्ष पूर्व कोरोना काल में पैरालाइसिस अटैक भी आया था, बावजूद अपने काम के प्रति हमेशा सक्रिय रहे और काफी व्यवहार कुशल व्यक्ति थे. परंतु विगत दिनों इनकी तबीयत बिगड़ने के बाद सदर हॉस्पिटल देवघर में एडमिट कराया गया. जहां शाम में इनकी मौत हो गयी, वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक विवाहित पुत्री छोड़ गए. इसको लेकर मधुपुर अधिवक्ता संघ में आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही मृत अधिवक्ता के पत्नी को संघ की ओर से तत्काल 40 हजार रुपये सहायता के रूप में देने का भी निर्णय लिया गया. इनके आकस्मिक निधन से अधिवक्ता संघ काफी मर्माहत है, इनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती है.

ये रहे उपस्थित :

मौके पर संघ के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद शाही प्रशासनिक सचिव जितेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष धनंजय प्रसाद शाही, शकील अहमद, कार्यकारिणी सदस्य उमेश प्रसाद शाही, सरोज कुशवाहा, मो.जीशान अंसारी, संघ के वरीय सदस्य डोमन प्रसाद यादव, सतीश चंद्र मंडल, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार राय, धनंजय प्रसाद, हरि महतो, सोहेल अख्तर अंसारी, सिद्दीक अंसारी, मो.अब्बास, लुकमान अंसारी, फिरोज अंसारी, नंदकिशोर शर्मा, विजय कुमार, संजय कुमार, कौशल किशोर दुबे, नागेश्वर भैया, वीरेंद्र यादव, शैलेन्द्र सिन्हा, प्रणय कु.सिन्हा, रूपेश नारायण सिन्हा, जमील अनवर, पुरन महतो, अवधेश सिंह, सच्चिदानंद वर्मा, दिनेश चौधरी, शंकर दयाल ठाकुर, संजय बारी, प्रमोद कुमार, उमेश भैया, अवधेश ठाकुर, बाकर हुसैन, समीर यादव, संजय शरण, रमाकांत सिंह, मो.नसरूल, सदानंद भैया, रणजीत सिन्हा, रामचन्द्र राय, अशोक पासवान, मो रिजवान शाहीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel