37 करोड़ से बनने वाली सड़क का मंत्री ने किया शिलान्यास, कहा
Advertisement
सड़क होगी लाइफ लाइन
37 करोड़ से बनने वाली सड़क का मंत्री ने किया शिलान्यास, कहा इस सड़क मार्ग का निर्माण चांदडीह वाया सिमरा, खसपेका, पिछड़ीबाद, मथुरापुर, हुसैनाबाद, कटघरी इलाके से से होते हुए होगा देवीपुर : सूबे के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार ने हुसैनाबाद में 21 किमी लंबी चांदडीह-तिलौना पथ का शिलान्यास किया. पथ निर्माण […]
इस सड़क मार्ग का निर्माण चांदडीह वाया सिमरा, खसपेका, पिछड़ीबाद, मथुरापुर, हुसैनाबाद, कटघरी इलाके से से होते हुए होगा
देवीपुर : सूबे के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार ने हुसैनाबाद में 21 किमी लंबी चांदडीह-तिलौना पथ का शिलान्यास किया. पथ निर्माण विभाग यह सड़क 37 करोड़ की लागत से बनायेगा. इस सड़क मार्ग का निर्माण चांदडीह वाया सिमरा, खसपेका, पिछड़ीबाद, मथुरापुर, हुसैनाबाद, कटघरी इलाके से गुजरते हुए बनेगा.
इस शिलान्यास के मौके पर श्रम मंत्री श्री पलिवार ने कहा कि पूरे देश में केन्द्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर मोदी फेस्ट मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में हुसैनाबाद में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें इस इलाके के लिए महत्वपूर्ण इस सड़क का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि देवघर जिले की सबसे खराब सड़क को आरइओ से पीडब्ल्यूडी में हस्तांतरित करने के लिए सीएम रघुवर दास बधाई के पात्र हैं. मंत्री ने कहा कि राज्य में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर विकास कार्य हो रहा है. ये सड़क लाइफ-लाइन बनेगी और बाइपास सड़क भी बनेगा. उन्होंने कहा कि मानपुर के लोगों की मांग को देखते ए पतरो नदी पर मानपुर-बाराटांड घाट के बीच पुल की स्वीकृति मिल गयी है.इस पुल का शिलान्यास व कार्य का प्रारंभ जल्द होगा.
काशीडीह मोड़ से लंबा तक आरइओ से सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. सड़क निर्माण का काम 15 महीने के अन्दर पूरा होगा. सभी ग्रामीण सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान दें. उन्होंने विभागीय अभियंताओं को प्राक्कलन के अनुसार कार्य कराने को कहा. इस अवसर पर जिला महामंत्री सह जिप सदस्य मनोज राय, बीस सूत्री अध्यक्ष अनूप सिन्हा, उपाध्यक्ष किशोर झा, प्रखंड अध्यक्ष आमोद सिंह, अरूण झा, कन्हैया झा, खुबलाल चैहान, ललन सिंह, अषोक झा, मथुरा महतो, सुभाश राय, मनोज झा, आदर्श वर्णवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी, प्रदीप यादव, नवीन सिंह, चुनचुन यादव, दीपक सिंह, कौशल राय आदि उपस्थित थे.
21 किमी लंबा होगा चांदडीह-तिलौना पथ
40-50 गांव जुड़ेंगे इस सड़क मार्ग से
15 महीने में पूरा होगा काम
पथ निर्माण विभाग बनायेगा सड़क
मानपुर-बाराटांड के बीच शीघ्र बनेगा पुल
मानपुर-बाराटांड घाट पर बनेगा पुल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement