मामले की सूचना पाकर कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन, एएसआइ जयकुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. घायल चालक को स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल ट्रक चालक बिहार अंतर्गत शेखपुरा निवासी पप्पू यादव को सदर अस्पताल में भरती कर इलाज कराया जा रहा है.
बाद में मामले की सूचना पाकर मोहनपुर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक (डब्लूबी 33 ए 3938) व (बीआर 1 जीए 8711) को जब्त कर थाना ले गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रकों की गति काफी तेज थी. पुलिस पड़ताल में जुटी है.