22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप वैन में 1400 पाउच देसी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

जसीडीह : थाना क्षेत्र के रायडीह रेलवे फाटक के समीप से जसीडीह पुलिस ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वैन में लदे 1400 पाउच देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, बीती रात पुलिस को बिहार के कुछ शराब कारोबारियों द्वारा देशी शराब बिहार […]

जसीडीह : थाना क्षेत्र के रायडीह रेलवे फाटक के समीप से जसीडीह पुलिस ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वैन में लदे 1400 पाउच देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, बीती रात पुलिस को बिहार के कुछ शराब कारोबारियों द्वारा देशी शराब बिहार ले जाने की सूचना मिली थी.

सूचना के आधार पर जसीडीह थाना प्रभारी श्यामकिशोर महतो ने जसीडीह-कोयरीडीह मुख्य मार्ग पर जांच अभियान शुरू कर दिया. इसी क्रम में एक पिकअप वैन (बीआर 1एएच 9737) में सात बोरे में रखा देशी मसालेदार शराब का 1400 पाउच ले जाते हुए पकड़ा. इस दौरान वाहन चालक पटना जिला के फतुहा निवासी इम्तियाज अंसारी को हिरासत में ले लिया.

वहीं पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने चालक से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि बिहार के कुछ शराब कारोबारियों के सहयोग से जसीडीह से शराब लेकर बिहार जा रहा था. उन्होंने कहा कि शराब को गाड़ी में बालू, गिट्टी के ट्रक, सब्जी समेत कई अन्य सामान के साथ छुपाकर बिहार अक्सर ले जाता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. साथ ही पुलिस शराब कारोबारियों की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें