प्रकृति का पूजक है कोल समाज : केंद्रीय अध्यक्ष

कोल जाति समाज की बैठक में संगठन पर हुई चर्चा
देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र के रिगुवामारनी में शनिवार को भारत प्राचीन आदिवासी कोल जाति कल्याण समिति की बैठक हुई, जिसमें कोल जाति के सदस्यों ने मांगों को उठाया और समिति के कार्यक्रमों की सफलता पर चर्चा की. इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष उमानाथ कोल ने कहा कि हम सभी कोल आदिवासी प्रकृति के पूजक हैं. हमारा समाज कल्याण, विकास और उत्थान चाहता है. उन्होंने कहा कि सरकार लुप्त हो रहे कोल जाति का सर्वे कराएं व उजड़े परिवारों को वनाधिकार कानून के तहत पट्टा दिया जाये. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने कोल जाति को अलग-अलग श्रेणी में रखकर समाज को बांटने का काम किया है. अब देश भर के कोल समाज के सदस्य एकत्रित होकर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं. मौके पर केंद्रीय महासचिव अनिल कोल, केंद्रीय महामंत्री प्रभु कोल, केंद्रीय संगठन मंत्री छोटू कोल, केंद्रीय पर्यवेक्षक भूमि मांझी कोल, देवघर जिलाध्यक्ष नुनेश्वर कोल सचिव कामदेव कोल, कोषाध्यक्ष खेमन कोल उपसचिव सुभाष कोल एवं राजू कोल पूर्व मुखिया जिला जमुई आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : देवीपुर : कोल जाति समाज की बैठक में संगठन पर हुई चर्चा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










