चितरा:सहरजोरी गांव में श्री श्री 108 सतावृत्ति हवनात्मक शतचंडी महायज्ञ के लिए कृषि मंत्री रणधीर सिंह के नेतृत्व में 551 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा से पहले सहरजोरी के यज्ञ प्रांगण स्थित माता काली मंदिर में माता का पूजा अर्चना की गयी. कलश यात्रा में भाग लेने के लिए सहरजोरी, चितरा, पलमा, खून, भवानीपुर, तुलसीडाबर, दमगढ़ा, बड़बाद, दुधिचुआं, बरमरिया, सिकटिया सहित दर्जनों गांव की कुंवारी कन्या व महिलाएं शामिल हुई.
अयोध्या से आये महंत राम किशोर शरण, यज्ञाचार्य श्री सूर्यकांत मिश्र, उपआचार्य पंडित संतोष शास्त्री, शंकराचार्य शिष्य पंडित भगवान तिवारी सहित क्षेत्र के पंडितों ने भाग लिया.
मौके पर कृषि मंत्री की माता, पत्नी मीनाक्षी सिंह, पुत्र गुलशन कुमार के अलावे विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, रघुनंदन सिंह, नवल किशोर राय, संतोष महतो, मुखिया प्रतिनिधि जगन्नाथ रवानी, महायज्ञ समिति के कृष्णा प्रसाद सिंह, उमेश सिंह, जयनंदन सिंह, मोहन सिंह, गणेश सिंह, प्रदीप सिंह, श्रीकांत सिंह, मंटू सिंह, अभिषेक सिंह, बच्चू सिंह, रोहित सिंह आदि शामिल हुए. अयोध्या से आये महंत राम किशोर शरण व आचार्य सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि 26 मई 2014 को मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे. इसलिए कृषि मंत्री देश व विश्व कल्याण के लिए महायज्ञ कर रहे हैं.
कृषि मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में महायज्ञ किया जा रहा है. महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य जनता की सुख, समृद्धि व शांति है.
डॉ दास का प्रवचन आज
रामजन्म भूमि के सक्रिय सह पूर्व सांसद 27 व 28 मई को सहजोरी में आयोजित शतचंडी महायज्ञ में प्रवचन देंगे. वेदांती जी जोनपुर के मछली क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि उनके प्रवचन को सुनने के लिए क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है. 30 व 31 मई को श्री श्री 1008 अनंत श्री जगद्गुरु शंकराचार्य पूरी पीठाधीश्वर निश्चलानंद सरस्वती जी एवं श्री श्री 1008 विभूषित जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी एक जून को प्रवचन प्रस्तुत करेंगे.
