वट सावित्री पूजा . शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में दिखी आस्था
Advertisement
अटल रहे सुहाग, मांगा आशीर्वाद
वट सावित्री पूजा . शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में दिखी आस्था देवघर/जसीडीह : पति की लंबी आयु के लिए पत्नियों ने परंपरागत तरीके से वट सावित्री व्रत रखा. 24 घंटे का निर्जला व्रत रखने के बाद गुरुवार को वट वृक्ष की पूजा की. इस अवसर पर बिलासी बरगाछ, बिलासी महावीर चौक वट वृक्ष, […]
देवघर/जसीडीह : पति की लंबी आयु के लिए पत्नियों ने परंपरागत तरीके से वट सावित्री व्रत रखा. 24 घंटे का निर्जला व्रत रखने के बाद गुरुवार को वट वृक्ष की पूजा की. इस अवसर पर बिलासी बरगाछ, बिलासी महावीर चौक वट वृक्ष, उत्पाद विभाग के पास, हंसकूप, बम-बम बाबा मुख्य पथ, बाजला चौक, सतनालीवाला भवन के पास, हरि शरणम कुटीर, तिवारी चौक, बंपास टाउन मुख्य रोड, करनीबाग मुख्य रोड, बरमसिया चौक, बाइपास रोड व देवघर कॉलेज के निकट वट वृक्ष के पास महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुहागिन महिलाओं सोलह श्रृंगार कर सुबह वट वृक्ष के पास पहुंचीं. वृक्ष में कच्चा धागा बांध कर धूप, दीप दिखाया. हाथ पंखे से हवा लगाया. महिलाओं ने सत्यवान-सावित्री की कथा सुनकर सदा सुहागन रहने की मनौती मांगी.
उधर, जसीडीह के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने वट-सावित्री की पूजा-अर्चना की. महिलाओं ने बुधवार को उपवास रखा था. पूजा के बाद वृक्ष के चारों ओर बैठकर सावित्री और सत्यवान की कथा सुनी. महिलाओं ने बताया कि वट वृक्ष की पूजा-अर्चना के साथ कच्चा धागा बांध कर धूप-दीप दिखा कर भोग लगाया गया. पंखे से हवा लगा कर भगवान से पति की लंबी आयु की कामना की. महिलाओं ने जसीडीह-चकाई मोड़, जीआरपी बैरक, कालीपुर, सगदाहा, गोपालपुर, संथाली, हिल कॉलोनी, बाघमारा व रोहिणी समेत कई अन्य जगहों पर स्थित वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की. पूजा करने वालों में ब्यूटी मिश्रा, काजल कुमारी, सुलेखा दास, रचना मिश्रा, सौभाग्यवती देवी, सुनीता झा, देवयानी झा, पुष्पा वर्णवाल, तन्नू वर्णवाल समेत अन्य थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement