22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला में 50 दिन शेष. हर सप्ताह होगी तैयारी की समीक्षा, प्रत्येक टेंट सिटी में रहेंगे 500 यूनिट

देवघर: श्रावणी मेला 2017 शुरू होने में अब 50 दिन शेष रह गये हैं. मेला का शुभारंभ 10 जुलाई को होगा. इसकी तैयारी के लिए डीसी अरवा राजकमल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीसी ने कहा कि श्रावणी मेला की तैयारी में सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करेंगे. इस […]

देवघर: श्रावणी मेला 2017 शुरू होने में अब 50 दिन शेष रह गये हैं. मेला का शुभारंभ 10 जुलाई को होगा. इसकी तैयारी के लिए डीसी अरवा राजकमल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीसी ने कहा कि श्रावणी मेला की तैयारी में सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करेंगे. इस वर्ष श्रावणी मेला में टेंट सिटी का निर्माण होगा. इसके लिए चार स्थानों का चयन किया गया है, इसमें दुम्मा, बाघमारा बस स्टैंड, जसीडीह बस स्टैंड, केके स्टेडियम है.
टेंट सिटी पूरी सुविधा के साथ बनाया जायेगा. प्रत्येक टेंट सिटी 500 यूनिट का होगा. प्रत्येक टेंट सिटी में 50 टॉयलेट की व्यवस्था रहेगी. पीडब्ल्यूडी इइ को टेंट सिटी प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजने का निर्देश दिया. सीएस को सदर अस्पताल में विभिन्न वार्डों को अलग-अलग करने व पानी व बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. पुराने अस्पताल में भी श्रावणी मेला में पानी व बिजली की व्यवस्था के साथ- साथ इसे सुसज्जित किया जायेगा. वहीं एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. नगर निगम सीइओ को शहर के खाली स्थानों में पीपीपी मोड पर शौचालय निर्माण व समेत शिवगंगा फिल्ट्रेशन प्लांट को श्रावणी मेला से पहले चालू कराने व शिवगंगा में जल भराई का कार्य समय पर शुरू करने का निर्देश दिया गया.
पार्वती मंदिर के बगल का फ्लाइओवर 25 जून तक पूर्ण करें : बैठक में एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता को पार्वती मंदिर के बगल में बनने वाले फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 25 जून तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया, साथ ही मानसिंघी वाले फुट ओवरब्रीज का सुदृढ़ीकरण कार्य भी ससमय पूर्ण करने को कहा गया. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दुम्मा के पास बनने वाल स्वागत तोरण द्वार को किसी भी हालत में श्रावणी मेला से पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
पांच थाना में बनेगा भवन : एसडीपीओ द्वारा बैठक में बताया गया कि पांच थाना भवन निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, इसमें चमारीडीह के निकट भी एक थाना बनेगा. सीओ द्वारा बताया गया कि मानसिंघी फुट ओवरब्रिज से बरमसिया तक वज्र पदार्थ एकत्रित करने के लिए 100-100 मीटर पर सफाई कर्मी को लगाया जायेगा. सीओ को नंदन पहाड़ के सौंदर्यीकरण की दिशा में कार्य करने का निदेश दिया गया, चूंकि इस बार रूटलाइन अर्द्धवृताकार में ही नंदन पहाड़ के निकट चलेगा.
अंडरग्राउंड केबलिंग से सड़क में कई जगह गड्ढा
बैठक के दौरान विद्युत विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि 25 जून तक अंडरग्राउंड केबलिंग हो जायेगा, इसी क्रम में निगम सीइओ ने कहा अंडरग्राउंड केबलिंग से कई जगह सड़कों पर गड्ढा कर दिये है, कार्य में विलंब होने पर रोड नहीं बन पायेगा. विद्युत विभाग को डीसी ने पूरी कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, ताकि कार्यों की मॉनिटरिंग किया जा सके. पीएचइडी अभियंता ने बताया कि वर्तमान 250 बायोटॉयलेट, 136 सामान्य टॉयलेट च पूर्व से निर्मित स्थायी टॉयलेट हैं. साथ ही 76 लाख रूपये का आवंटन विभाग को प्राप्त हो चुका है, डीसी ने नेहरू पार्क एवं पुराने अस्पताल भवन में बोरिंग कराने का निर्देश दिया. पीडब्ल्यूडी के इइ ने श्रावणी मेला से पहले काफी पहले पूर्ण करने की बात बैठक में कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें