वहीं राजेंद्र गुप्ता, सुलोचना देवी, सचिन रमानी, पार्वती हेम्ब्रम, रामदेव दास को जिला मंत्री, कृष्णदेव चौधरी को कोषाध्यक्ष, राजीव रंजन दुबे उर्फ गुरू दुबे को कार्यालय मंत्री, सुधांशु शेखर बर्णवाल, दीपक सरैया व प्रदीप झा को मीडिया प्रभारी, राहुल चौधरी को आइटी सेल प्रभारी व शैलेश पांडेय प्रभारी बनाये गये. जिला कार्यसमिति सदस्यों में 41 लोगों को शामिल किया गया है.
स्थायी आमंत्रित सदस्यों में पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, पू्र्व विधायक बालेश्वर दास, पूर्व सांसद जेपीएन सिंह, मंत्री राज पलिवार, मंत्री रणधीर सिंह, सांसद निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास, ताराचंद जैन, नवल किशोर राय व संजीव जजवाड़े का नाम शामिल है. साथ हि विशेष आमंत्रित सदस्यों में 60 लोगों का नाम शामिल है. उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.