22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में भी दूर नहीं हो रही परेशानी, ग्रामीण क्षेत्रों में सिक्के नहीं ले रहे दुकानदार

सारवां: मारगोमुंडा के बाद अब सारवां में भी दुकानदार व व्यापारी सिक्के नहीं ले रहे हैं. बगैर भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश या किसी प्रकार की सूचना के अपनी मरजी से सिक्के लेने से मना करने के कारण लोगों के पास सिक्के जमा होने लगे हैं. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. सब्जी लेने जाते हैं तो […]

सारवां: मारगोमुंडा के बाद अब सारवां में भी दुकानदार व व्यापारी सिक्के नहीं ले रहे हैं. बगैर भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश या किसी प्रकार की सूचना के अपनी मरजी से सिक्के लेने से मना करने के कारण लोगों के पास सिक्के जमा होने लगे हैं. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. सब्जी लेने जाते हैं तो सब्जी वाला, खुदरा सामान लेने जाते हैं तो दुकानदार तक एक व दो रुपये के सिक्के लेने से इनकार कर दे रहे हैं.

बैंक जाने पर वहां भी निराशा ही हाथ लग रही है. बैंकों में भी सिक्के नहीं लिये जा रहे हैं. दुकानदारों व बैंकों के रवैये से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.

कहते हैं ग्रामीण
कार्तिक पांडेय, गौरव कुमार, सुरेश वर्मा, कुंदन शर्मा आदि ने कहा कि एक या दो रुपये के सिक्के देकर जब सामान खरदीदने जाते हैं तो उसे कोई लेता ही नहीं है. दुकानदार कहते हैं कि बड़े व्यापारी खुदरा सिक्का नहीं ले रहे तो वे कहां देंगे. बड़े व्यवसायियों का कहना है कि बैंक से पैसे निकालने पर नोट के साथ खुदरा सिक्का भी दिया जाता है लेकिन जब बैंक में पैसा जमा करने के लिये जाते हैं तो इनकार कर दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें