देवीपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत भुलियामारनी गांव में एक पति-पत्नी के बीच का विवाद थाना में सुलझा लिया गया. भुलियारमनी के बबलू किस्कू व सिरी गांव की सुनीता मरांडी की शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी. इनके दो बच्ची भी हुई. कुछ दिनों से पति-पत्नी में मनमुटाव चल रहा था. इसके कारण महिला अपने पति व सास को बिना बताये अपने संबंधी के यहां चली गयी. घर वालों को जब पता चला तो उन्होंने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. नहीं मिलने पर उसके पति ने देवीपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
परंतु महिला के अचानक आ जाने से सबों ने राहत की सांस ली. उधर, थाना प्रभारी एम खलको ने दोनों पक्षों को थाना बुलाकर थाना में ही पंचायत कर मामले को सुलझा लिया. उसके बाद महिला फिर अपने पति के साथ ससुराल चली गयी. थाना प्रभारी की इस पहल से लोग काफी खुश हैं. मौके पर एसआई विजय बहादुर सिंह, पुनीत उरांव, प्रधान संघ अध्यक्ष बरुण राय, झुण्डी पंचायत मुखिया लखन हांसदा, झामुमो नेता लखन बास्की, बानेश्वर किस्कू, फलदेव कोल आदि मौजूद थे.