जसीडीह स्टेशन में शुक्रवार रात को ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो सवार युवकों ने गाड़ी पर बैठाकर भगाने का प्रयास किया
Advertisement
लोहरदगा की युवती को अगवा करने का प्रयास, मोबाइल छिनतई
जसीडीह स्टेशन में शुक्रवार रात को ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो सवार युवकों ने गाड़ी पर बैठाकर भगाने का प्रयास किया गुप्त सूचना पर जसीडीह थाना गश्ती दल ने पीछा किया युवती को छोड़ भागे आरोपित, पुलिस ने पहुंचाया महिला थाना पुलिस को पूछताछ में युवती ने बताया कि मोहनपुर के महेशमारा निवासी युवक […]
गुप्त सूचना पर जसीडीह थाना गश्ती दल ने पीछा किया
युवती को छोड़ भागे आरोपित, पुलिस ने पहुंचाया महिला थाना
पुलिस को पूछताछ में युवती ने बताया कि मोहनपुर के महेशमारा निवासी युवक के बुलावे पर पहुंची देवघर
पहले साथ में दोनों काम करते थे रांची के बिस्कुट फैक्टरी में
वहीं युवक-युवती में हुआ था संपर्क
देवघर : शुक्रवार रात में लोहरदगा की एक युवती को ऑटो सवार चार युवकों द्वारा अगवा करने का प्रयास किया गया. आरोपितों द्वारा उसकी मोबाइल भी छिनतई कर ली गयी. मामले की सूचना पाकर जसीडीह थाना की गश्ती दल ने आरोपितों का पीछा किया तो युवती को वे लोग उतारकर भाग गये. इसके बाद जसीडीह थाना की गश्तीदल ने उसे रात में ही महिला थाना पहुंचाया. पूछताछ में महिला थाना की पुलिस को उक्त युवती ने बताया कि यहां वह मोहनपुर थाना क्षेत्र के महेशमारा निवासी एक युवक के बुलावे पर यहां पहुंची. फोन पर दोनों के बीच शुक्रवार दिन में बात हुई थी.
इसके बाद वह रांची से ट्रेन पकड़ कर रात में जसीडीह स्टेशन पहुंची. उसने यह भी बताया कि रांची में दोनों एक बिस्कुट फैक्टरी में साथ-साथ काम करते थे. दोनों के बीच करीब एक-डेढ़ साल से संपर्क था. दोनों ने साथ रहने का वादा किया था. इसी बीच युवती को पता चला कि युवक की शादी लग गयी इसलिये वह घर में है. तुरंत फोन से बात कर वह उससे मिलने चल दी. समाचार लिखे जाने तक महिला थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. युवती के परिजनों से संपर्क कर बुलाया गया है. वहीं आरोपितों की भी खोजबीन की जा रही है. महिला थाना की पुलिस ने बताया कि युवती के परिजनों के पहुंचने के बाद अगर वे लोग शिकायत देंगे तो अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement