24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों ने किया बीइइओ का घेराव, गुरुगोष्ठी का भी बहिष्कार

चार महीने से मानदेय नहीं मिलने से पारा शिक्षकों में नाराजगी चार माह से नही मिला मानदेय, किसी भी प्रकार का रिपोर्ट देने का पारा शिक्षको ने किया इंकार सारठ : शनिवार को सारठ मध्य विद्यालय प्रांगण में फरवरी महीने से मानदेय नहीं मिलने से नाराज प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों ने बीइइओ मायाशंकर मिश्रा […]

चार महीने से मानदेय नहीं मिलने से पारा शिक्षकों में नाराजगी

चार माह से नही मिला मानदेय, किसी भी प्रकार का रिपोर्ट देने का पारा शिक्षको ने किया इंकार
सारठ : शनिवार को सारठ मध्य विद्यालय प्रांगण में फरवरी महीने से मानदेय नहीं मिलने से नाराज प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों ने बीइइओ मायाशंकर मिश्रा का घेराव किया व गुरुगोष्ठी का भी बहिष्कार कर दिया. पारा शिक्षकों ने बीइइओ से नाराज लहजे में कहा कि पिछले चार महीने से प्रखंड के पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है. इस दौरान पारा शिक्षकों से बीइइओ ने कहा कि संघ के प्रतिनिधि कार्यालय आये व लेखापाल के साथ वस्तुस्थिति से अवगत हो,
भुगतान अब डीबीटी के माध्यम से होना है. बीइइओ ने कहा कि जिला में पारा शिक्षकों को भुगतान करने के लिए आवंटन नहीं है. आवंटन मिलते ही भुगतान हो जायेगा. शिक्षको ने कहा कि प्रखंड बीआरसी कार्यालय की लापरवाही के कारण उनका मानदेय लंबित रह जाता है. आक्रोशित पारा शिक्षको ने अभियान
एंव अन्य किसी प्रकार का रिपोर्ट देने से इनकार कर दिया और आंदाेलन की भी चेतावनी दी. इस दौरान पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, सचिव परशुराम सिंह, महामंत्री रोहित सिंह, शाहजहां मिर्जा, प्रद्युम्न सिंह, रोहित सिंह, अजीत तिवारी, ब्रजकिशोर मिश्रा, शिवशंकर मंडल, सुनील यादव, रहमुद्दीन अंसारी, मदन पंडित, प्रकाश कापरी, शादीक अली मिर्जा, मोतीलाल मरांडी, बद्रीनारायण सिंह, जनार्दन महतो आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें