देवघर. देवघर स्टेशन के समीप गुरुवार की दोपहर रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से आधा दर्जन मवेशी कट गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जसीडीह से वाया देवघर स्टेशन होते हुए एक मालगाड़ी दुमका जा रही थी. इसी बीच रेल पुल के नीचे संकरे ट्रैक पर मवेशी का झुंड आ गया. झुंड में लगभग 40-50 मवेशी थे, जो ट्रैक के बगल में घास चरते हुए आगे बढ़ रहे थे.
मालगाड़ी के स्पीड में रहने व तेज हार्न से मवेशी हड़बड़ा गये. रेलवे ट्रैक संकरा होने के कारण गाय वहां से भाग नहीं सकी. नतीजा आधा दर्जन गाय घटना की शिकार हो गयी. वहीं पांच-छह मवेशी दुर्घटना में चोटिल हो गये. इसकी जानकारी मिलने पर देवघर स्टेशन प्रबंधक ने नगर थाना को घटना से अवगत कराया. वहीं आधा दर्जन से अधिक गैंगमैन की सहायता से ट्रैक को खाली कराया गया.

